Chandigarh News: भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में राष्ट्रीय निर्माण संवाद श्रृंखला की चौथी कड़ी में हरियाणा प्रदेश के संयुक्त कोषाध्यक्ष वरिंदर गर्ग ने आर्थिक जागरूकता विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा, सशक्त भारत के निर्माण लिए अठारह वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को इंकम टैक्स जरूर भरना चाहिए।
वरिंदर गर्ग ने बताया कि भारत के बैंकिंग क्षेत्रों में लगभग 33 प्रतिशत पैसा महिलाओं का है। अपने व्याख्यान में वरिंदर गर्ग ने वित्तीय तौर पर स्वयं को सक्षम बनाने तथा जमा पूँजी का व्यापार अथवा किसी अन्य क्षेत्र में इन्वेस्ट करने के सुरक्षित एवं आसान तरीको पर विस्तार से जानकारी दी।
वरिंदर गर्ग ने भारत सरकार की हर घर जल योजना की सराहना करते हुए कहा कि केवल स्वच्छ पानी देने मात्र से ही स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से सरकारी खजाने में करोड़ों का इज़ाफ़ा हुआ है। इस मौके पर जिला प्रधान दीपक शर्मा ने कहा, संवाद श्रृंखला की चौथा व्याख्यान विशेष तौर पर महिलाओं समर्पित था।
शर्मा ने बताया, राष्ट्र निर्माण संवाद श्रृंखला सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाता है परन्तु गत शनिवार को महिला दिवस होने के कारण इस कार्यक्रम दो दिन आगे बढ़ाना पड़ा। संवाद श्रृंखला के तहत अगला व्याख्यान स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर शनिवार को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर दीपक शर्मा ने वरिंदर गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर संवाद श्रृंखला में बतौर वक्ता भाग लेने के लिए धन्यावाद किया।