Chandigarh News: सदिच्छा फाउंडेशन द्वारा लगाए कैंप में 300 लोगों का फ्री आई चेकअप किया 

0
189
Chandigarh News
Chandigarh News|डेराबस्सी: मानवता की सेवा के लिए समर्पित सदिच्छा फाउंडेशन द्वारा गुलाबगढ़ रोड पर ग्रीन स्वीट्स के नजदीक फ्री आई चेक अप कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन कांग्रेस के डेराबस्सी हलका इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने किया। जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 11 के पार्षद एडवोकेट चमन सैनी और वार्ड नंबर 10 के पार्षद जसप्रीत सिंह लक्की ने बताया कि फाउंडेशन के एमडी संदीप कुमार द्वारा भेजी गई डॉक्टरों की टीम ने वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 10 समेत 300 से अधिक स्थानीय लोगों की आंखों का निशुल्क चेकअप किया। फाउंडेशन की ओर से मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में चश्मा भी बांटे। साथ ही दवाइयां भी मुफ्त दी गई। ढिल्लों ने विक्लांग, बुजुर्गों, बेसहारों और अनाथों की सेवा में समर्पित फाउंडेशन और उसके स्वयंसेवियों की सराहना की। इस मौके पर पार्षद रामदेव शर्मा, इंदु सैनी, कमलेश व रोजी रानी भी उपस्थित थे।