Chandigarh News : दुकान से चुराये थे 3 लाख, क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को किया काबू

0
77
3 lakhs were stolen from the shop, crime branch arrested three accused

(Chandigarh News) पंचकूला। पुलिस कमिश्नर पंचकूला राकेश कुमार आर्य ने पिछले दिनों हुई क्राइम मीटिंग में चोरी, लूट व स्नैचिंग की घटनाओं को प्राथमिकता से रोकने के लिए विशेष हिदायते दी थी। अब थाना चंडीमंदिर में दुकान से चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच 26 इन्चार्ज मनदीप की टीम ने जांच अधिकारी मुख्य सिपाही परवेश कुमार की अगुवाई में 26 फरवरी को तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 25.02.2025 को दी शिकायत में पिंजौर वासी कृष्ण कुमार पुत्र रामकुमार ने बताया था कि उसकी पंचकूला के चंडीमंदिर क्षेत्र में जनरल स्टोर की दुकान है। जिसमें सुबह उसको दुकान से 3 लाख की नगदी व अन्य सामान भी चोरी मिला। पीडित की शिकायत पर थाना चंडीमंदिर में मामला दर्ज कर तुरंत सीन ऑफ क्राइम टीम को मौका पर बुलाया गया।

पुलिस ने आरोपियो को पकडने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा आदि खंगाले व गुप्त सूचना के आधार पर 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान लवली कुमार पुत्र विष्णु प्रसाद वासी नवांशहर पंजाब उम्र 26 साल, जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी गांव करणपुर जिला पंचकूला उम्र 22 साल व महिन्द्र सिंह वासी करम चंद वासी चंडीमंदिर के रुप में हुई है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी लवली व जसविन्द्र ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331(4), 61(2), 317(2) के तहत कार्रवाई की जाएगी व आरोपी महेन्द्र ने आरोपियों को पनाह दी थी इसलिए उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 253 के तहत मामला दर्ज किय है।
तीनों को आज माननीय अदालत में पेश किया। जिसमें कोर्ट ने आरोपी लवली को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है व अन्य 2 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Ambala News : अंबाला में विकास का कमल खिलाने के लिए शैलजा सचदेवा को वोट दें : कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा