(Chandigarh News) चंडीगढ़। प्रबंधन विषय पर 3 दिवसीय भारत-इज़राइल प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हरियाणा प्रदेश बागवानी विभाग हरियाणा प्रमुख डॉ अर्जुन सिंह सैनी ने की कार्यक्रम में शिरकत।
आज दिनांक 17/01/2025 को उप उष्ण कटिबंधीय फल केंद्र लाडवा (कुरुक्षेत्र) पर अलग अलग प्रदेशों के कृषि / बागवानी विभाग के अधिकारी विशेषज्ञों को नवीनतम नर्सरी प्रबंधन तकनीक बारे प्रशिक्षण देने के लिए प्रारम्भ हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का अंतिम दिन था। देश के अलग अलग 12 राज्यों (पंजाब, केरला, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मेघालय, उड़ीसा, मिजोरम एवं हरियाणा) के कृषि एवं बागवानी विभाग के 30 प्रतिनिधि पिछले तीन दिन से इस कार्यक्रम के माध्यम से नर्सरी में उच्च गुणवत्ता के कलमी पौधे तैयार करने की तकनीक बारे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इसके साथ साथ कार्यक्रम के माध्यम से ट्रेनी ऑफिसर्स को डॉ शिवेंदु प्रताप सिंह सोलंकी द्वारा आड़ू, आलूबुखारा, नाशपाती, सेब, सिट्रस एवं अमरुद में उच्च पैदावार प्राप्त करने के लिए फील्ड में ले जाकर वार्षिक अंतराल पर कटाई छंटाई तकनीक बारे प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस दौरान नर्सरी इंचार्ज, डॉ शिखा सैनी द्वारा सभी ट्रेनी ऑफिसर्स को बताया गया फलों के बाग़ से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उच्च गुणवत्ता की रोपण सामग्री की होती है इसलिए बाग़ लगाने से पहले प्रत्येक जलवायु क्षेत्र के आधार पर फलों की उचित किस्मों का चयन करना अति आवश्यक है जिसके लिए उनके द्वारा स्वस्थ कमली पौधे तैयार करने के लिए अपने जाने वाली अलग अलग ग्राफ्टिंग तकनीक बारे प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन हरियाणा प्रदेश बागवानी विभाग प्रमुख, डॉ अर्जुन सिंह सैनी ने उप उष्ण कटिबंधीय फल केंद्र लाडवा पर पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम की गतिविधियों का जायजा लिया।
डा सैनी ने सभी प्रदेश प्रतिनिधियों को इस केंद्र पर पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम के भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया एवं उनको हरियाणा बागवानी विभाग की किसान हितकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान कुछ प्रदेश प्रतिनिधियों द्वारा इस केंद्र पर नियुक्त तकनिकी विशेषज्ञों को उनके प्रदेश में जाकर प्रशिक्षण प्रदान करने बारे आग्रह किया जिस पर सहमति जताते हुए डॉ सैनी ने भविष्य में उनके निमंत्रण पर विशेषज्ञों को दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण हेतु भेजने पर सहमति जताई।
कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी प्रतिनिधियों की उनको प्रदान किए गए प्रशिक्षण के आधार पर प्रैक्टिकल एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे प्राप्त अंकों के आधार पर ओडिशा के श्री देवी प्रसाद राउत ने प्रथम, माँगियाना हरियाणा से श्रीमती रिंकू रानी ने द्वितीय एवं मेघालय से एडेन अरांची ए संगमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को परियोजना अधिकारी, एम्बसी ऑफ़ इजराइल, श्री बृह्मा देव द्वारा ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर समान्नित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में केंद्र संचालक श्री राकेश कुमार द्वारा सभी प्रदेश प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया गया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों बारे आश्वासन दिया गया।
यह भी पढ़ें: Moto G05 7000 रुपये से कम में, जानें फीचर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…