Chandigarh News: दप्पर टोल प्लाजा पर हथियार सहित समेत 3 अपराधी दबोचे

0
136
Chandigarh News
Chandigarh News: लालडू पुलिस ने हरियाणा के तीन अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। शनिवार को इन्हें दप्पर टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 315 कैलिबर की एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद करने के अलावा स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई है। तीनों को डेराबस्सी कोर्ट में पेश करने पर इनका दो दिन का पुलिस रिमांड भी लिया गया है।
एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 35 साल के संदीप कक्कड़ निवासी गोहाना, 24 वर्षीय मोहित निवासी सरथल,गोहाना और 23 गौरव निवासी बड़ौदा, सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपी दसवीं से बारहवीं तक पढ़े हुए हैं। डेराबस्सी कोर्ट में पेश करने पर उनका दो दिन का रिमांड हासिल हुआ है।
एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी। एसआई सुरजीत सिंह इंचार्ज नारकोटिक्स मोहाली, लैहली चौकी इंचार्ज एसआई अजय कुमार कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीमों ने अपराधिक गतिविधियों वाले आरोपियों का पीछा किया और शनिवार दोपहर को टोल प्लाजा, दप्पर के पास उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौरव पर हत्या का मामला भी दर्ज है। तीनों के खिलाफ थाना लालडू में एफआईआर दर्ज की गई है।