Chandigarh News : एजी हरियाणा की टीम ने लगाया एजी पंजाब की टीम की जीत की रफ्तार पर ब्रेक

0
76
AG Haryana team put a break on the winning momentum of AG Punjab team

(Chandigarh News) चंडीगढ़। कार्यालय, महालेखाकार, (ए एन्ड ई), पंजाब एवं यूटी, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नॉर्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट मे सोमवार को दूसरे दिन के लीग मैच खेले गए जहाँ बहुत ही अच्छी क्रिकेट देखने को मिली। दूसरे दिन के मैच में 20-20 ओवर के तीन लीग मैच खेले गए जिसमें एजी, हरियाणा बनाम एजी, पंजाब, एजी, दिल्ली बनाम एजी, जेएंडके तथा एजी, हिमाचल बनाम एजी, उत्तराखंड के मैच खेले गए।

पूल ए मे, मेजबान एजी पंजाब की टीम की जीत की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हुए एजी हरियाणा की टीम ने सात विकेट से हराकर जीत दर्ज़ की। वहीं पूल बी में एजी दिल्ली की टीम ने एजी जेएंडके की टीम को 169 रनों का लक्ष्य दिया, परंतु जेएंडके की टीम 141 रनों पर ही धराशाई हो गई और आज के तीसरे लीग मैच में एजी हिमाचल की टीम ने एजी उत्तराखंड की टीम पर शानदार 10 विकटों से आसान जीत दर्ज़ की।आज अंतिम तीन लीग मैच खेलें जाने हैं। खिताबी मुकाबला पूल ए और पूल बी की शीर्ष टीमों के बीच, 12 मार्च को खेला जाएगा।