250 साल पुराना हेरिटेज-ट्री बच्चों पर गिरा पेड़, एक की मौत, 19 घायल

0
338
250 Years Old Heritage-Tree Fell on Children
250 Years Old Heritage-Tree Fell on Children

आज समाज डिजिटल, Chandigarh News:
सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में पीपल का पेड़ गिर जाने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि 19 बच्चे घायल हो गए। इसमें एक अटेंडेंट भी घायल हो गई।

पेड़ के नीचे लंच कर रहे थे बच्चे

यह घटना सुबह साढ़े 11 बजे हुई। यहां बच्चे लंच कर रहे थे। मरने वाली बच्ची सेक्टर 43 में रहती थी। अपने परिवार में वह सबसे छोटी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजन शिमला से चंडीगढ़ के लिए निकल पड़े हैं। दो दिन पहले ही वे शिमला गए थे। हर्षिता को गंभीर हालत में गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (जीएमएचएच) 16 से पीजीआई शिफ्ट किया था। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल 11 बच्चों का जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा।

अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर जानी कुशलक्षेम

4 बच्चों को मोहाली के फोर्टिज अस्पताल और 2 को सेक्टर 34 के मुकुट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन सभी की हालत ठीक है। घटना में महिला अटेंडेंट और एक बच्चे को जीएमएसएच 16 से पीजीआई शिफ्ट किया गया है। घटना को लेकर होम सेक्रेटरी, डिप्टी कमिश्नर, चीफ कंजरवेट आॅफ फोरेस्ट और हेल्थ सेक्रेटरी ने जीएमएसएच 16 और पीजीआई का दौरा किया और बच्चों का हाल चाल जाना।

यह बच्चे इन अस्पतालों में हैं दाखिल

मोहाली के फोर्टिज में नौंवी कक्षा की ज्योति, आठवीं की गुरबाणी ओबराय, छठी कक्षा की सानवी और हुनर भर्ती हैं। सेक्टर 34 के मुकुट अस्पताल में आठवीं की जन्नत गुप्ता और पांचवी की आमरीन दाखिल हैं। सेक्टर 16 के जीएमएसएच में नौंवी की गीतांजलि, साना बंसल, साना, परिनाज, दसवीं की प्रिशा, कैथरीन और राधिका, ग्यारहवीं की सेजल और अरुणिमा शामिल हैं। वहीं सेक्टर 16 अस्पताल से बस कंडक्टर शीला और दसवीं की इशिता को रैफर किया गया है।

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, सर्वे शुरू

250 Years Old Heritage-Tree Fell on Children
250 Years Old Heritage-Tree Fell on Children

चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने इस घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। एक सप्ताह में जांच कमेटी को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। जांच कमेटी में एसडीएम(सेंट्रल), एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, होट्रीकल्चर विभाग, यूटी तथा रेंज फोरेस्ट आॅफिसर, फोरेस्ट डिपार्टमेंट होंगे। घटना के बाद चंडीगढ़ नगर निगम, फोरेस्ट डिपार्टमेंट, होट्रीकल्चर विंग के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह टीम शहर के स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के पास लगे ऐसे पेड़ों की जांच कर रहे हैं ताकि ऐसा कोई और हादसा न हो।

स्कूल के बाहर पुलिस तैनात

कई बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे। उन्हें गेट के बाहर रोक लिया गया, जिसके बाद उन्होंने स्कूल में दाखिल होने की मांग की। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी स्कूल के बाहर तैनात किया गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन