Chandigarh News: सेक्टर 17डी चंडीगढ़ में हुआ 25 यूनिट्स रक्त एकत्र

0
101
Chandigarh News
Chandigarh News|चंडीगढ़ : डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर सेक्टर 17डी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में 32 डोनर्स ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया 7 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख में 25 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने शिरकत करके रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से सत्य भूषण खुराना, वरीन्द्र कुमार, मधू खन्ना व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।