(Chandigarh News) चंडीगढ़। आज समाज। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बागवानी विभाग के कर्मचारियो ने सेक्टर 23 बागवानी ऑफिस के बाहर आउटसोर्स वर्कर्स को डी के ठेकेदार दुवारा मार्च महीने के वेतन का भुगतान न होने पर जोरदार प्रदर्शन किया।और मांग की वर्कर्स के वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए और मांग पत्र बागवानी विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रहलाद सिंह को सौंपा।
कार्यकारी अभियंता ने ठेकेदार से बात की और ठेकेदार ने कार्यकारी अभियंता को कहा कि जल्द वर्कर्स के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा। कर्मचारियों को सबोधन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार, बागवानी वर्कर्स यूनियन के प्रधान छागॉ सिंह, सेक्रेटरी कमल कुमार,कुलदीप सिंह,अशोक कुमार,मांम राज,हमीद और रंजीत सिंह ने कहा के अगर वर्कर्स के वेतन का भुगतान जल्द नही हुआ तो लगातार आंदोलन करने के लिए कर्मचारी मजबूर होंगे।।