Chandigarh News: चंडीमंदिर से थापली रोड पर व उसके आस-पास चल रहे 22 गेस्ट हाउसिस व होटलों को किया सील*

0
78
Chandigarh News
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में  जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में चंडीमंदिर से थापली रोड पर व उसके आस-पास चल रहे 22 गेस्ट हाउसिस व होटलों को सील किया गया। उक्त कार्यवाही में  अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार,  मोहित शर्मा, क्षेत्रान्वेषक एवं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट  ऋषि अरोडा, उपमंडल अभियंता, एच. एस. आई. आई डी. सी. पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
 जिला नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।