2019-क्लर्क भर्ती फर्जीवाड़ा: 2 से 3 लाख में दिलाई परीक्षा, छह काबू

0
332
Chandigarh News 2019-Clerk Recruitment Fake
Chandigarh News 2019-Clerk Recruitment Fake

आज समाज डिजिटल, Chandigarh News: हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही दस्तावेजों की जांच में 2019 की क्लर्क भर्ती में फर्जीवाड़ा दिख रहा है। 6 क्लर्क के बायोमीट्रिक निशान का मिलान नहीं हो पाया। उकलाना के राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, गन्नौर के विशाल, रोहतक के खुशी राम और बुटाना के मोनू सांगवान ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सामने कुबूला कि उन्होंने दो से तीन लाख देकर अन्यों से परीक्षा दिलाई।

6 जून तक चलेगी ये जांच प्रक्रिया

गड़बड़ी पकड़े जाने के डर से 50 फीसद अभ्यर्थी दोबारा दस्तावेजों की जांच कराने नहीं पहुंचे। यह प्रक्रिया 21 मई से शुरू हुई और 6 जून तक चलेगी। 4 दिन में 6 हजार में से मात्र 2983 ने ही दस्तावेजों की जांच कराई। इस भर्ती में बड़े स्तर पर धांधली बताई जा रही है। जांच में एक ऐसा मामला भी सामने आया है कि एक अभ्यर्थी ने आर्थिक सामाजिक आधार पर अतिरिक्त नंबरों के लिए दावा भी नहीं किया था, फिर भी उसे अंक मिले और उसका चयन भी हो गया।

6 जून के बाद सौंपेंगे पूरी सूची

भर्ती में अतिरिक्त अंकों के आधार पर भर्ती होने वालों की संख्या अधिक है। आयोग ने आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों को लेकर भी अलग से जांच शुरू कर दी है। फर्जीवाड़ा करने वालों की पूरी सूची छह जून के बाद पुलिस को सौंपी जाएगी और केस दर्ज कराया जाएगा। अभी 4748 क्लर्क पिछले दो साल से अलग-अलग विभागों में तैनात हैं। जिस प्रकार भर्ती में गड़बड़ी सामने आ रही है उससे तय है कि काफी की नौकरी जा सकती है।

परीक्षा में पूछे सवालों पर था विवाद

2019 में एचएसएससी के तत्कालीन चेयरमैन भारतभूषण भारती के समय भर्ती निकाली गई थी। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर याचिका दायर की थी। 25 अप्रैल को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के तीन सवालों को ठीक माना है। इससे एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ गए हैं और 48 हजार के घट गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर इस भर्ती का संशोधित परिणाम जारी करने के लिए ही आयोग दोबारा से दस्तावेजों की जांच कर रहा है।

अब तक पकड़े गए छह अभ्यर्थी

इस सबंध में एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि बायोमीट्रिक निशान नहीं मिलने पर अब तक छह अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने आयोग के सामने माना है कि उन्होंने दूसरों से परीक्षा दिलाई है। हमें आशंका है कि ऐसे काफी संख्या में और अभ्यर्थी मिलेंगे। इसलिए दस्तावेज जांच के समय ही बायोमीट्रिक निशान लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.