Chandigarh News : मेजर अली। डेराबस्सी। डेराबस्सी थाना पुलिस (Derabassi Police Station) ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले मामले में एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार बरामद करने में अहम सफलता हासिल की है। इनमें चार देसी पिस्तौल, एक दोनाली बंदूक और दो जिंदा कारतूस शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों का लिंक लारेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) से बताया जा रहा है जो हथियारों के साथ फिरौती की भी मांग करते थे।

मोहाली (Mohali) के एसपी (SP) डाक्टर संदीप गर्ग (Dr Sandeep Garg) ने बताया कि आरोपी सोनू कुमार पुत्र धर्मेंद्र राय निवासी त्रिवेदी कैंप, मुबारिकपुर के खिलाफ डेराबस्सी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत 12.07.2024 केस दर्ज किया गया था। उसे काबू कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी 32 बोर पिस्तौल बरामद की गई जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

पुलिस रिमांड के दौरान 3 देसी कट्टे 315 बोर (7.65 MM) जिसमें 2 जिंदा राउंड और एक दोनाली रिकवर की गई। अभियुक्त सोनू कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ से सस्ते दामों पर हथियार खरीदकर पंजाब (Punjab) व हरियाणा (Haryana) क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचता है।

Chandigarh News : अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

उसने जांच के दौरान यह भी खुलासा किया कि उसने लारेंस बिश्नोई के नाम पर हलद्वानी, नैनीताल उत्तराखंड में एक सुनार को व्हाट्सएप काल (whatsapp call) करके फिरौती की मांग की थी जिसने पुलिस स्टेशन हलद्वानी (उत्तराखंड) में समन्वय करने पर पता चला। सोनू कुमार पर वहां 04.07.2024 को 308(2), 351(2), 351(3) BNS, थाना हलद्वानी, जिला नैनीताल (उत्तराखण्ड) नैनीताल (nainital) में फिरौती मांगने का मुकदमा भी दर्ज है।

मामले की गहन जांच जारी है और कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। डेराबस्सी के एसएसपी (SSP) वैभव चौधरी (Vaibhav Chowdhary) ने बताया कि आर्म्स एक्ट के एक अलग मुकदमे में 16.07.2024 को वरुण पाठक पुत्र ओम प्रकाश निवासी फिरोजपुर, जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार उसके कब्जे से दो देसी कट्टे बरामद किए गए हैं।

डेराबस्सी पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह और मुबारकपुर चौकी इंचार्ज (Mubarakpur Outpost Incharge) सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। मामले की गहन जांच जारी है और कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें : Chandigarh News : 5 बड़े मुद्दों के लिए सांसद तिवारी ने गवर्नर को लिखा पत्र