मनीमाजरा (राहुल सहदेव): कुछ रोज़ पहले मनीमाजरा थाने से 16 कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया था । परंतु उनकी जगह पर किसी को भी दोबारा यहाँ पर तैनात नहीं किया गया । जिस कारण मनीमाजरा थाना मे स्टाफ़ की कमी हो गई है, और कम स्टाफ़ होने के कारण मौजूदा कर्मचारियों पर काम का बोझ भी बढ़ गया है। यह पहली बार हुआ है कि किसी थाने से इतनी अधिक संख्या मे कर्मचारियों का तबादला होने के बाद उनकी जगह दूसरे कर्मचारियों को तैनात ना किया हो, वरना देखा गया है कि जैसे ही किसी कर्मचारी का तबादला होता है उसकी जगह पर नए कर्मचारियों की तैनाती तुरंत कर दी जाती है । परंतु इस बार काफ़ी समय बीत जाने के बावजूद इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
थानेदार स्तर के चार कर्मचारियों का तबादला, दो हो गए रिटायर, लगाया किसी को नहीं
बताया गया है कि मनीमाजरा थाने मे तैनात थानेदार स्तर के 6 कर्मचारियों मे से चार कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया था । इसके अलावा दो कर्मचारी रिटायर हो गए हैं । ऐसे में मनीमाजरा थाने मे 6 थानेदार स्तर के कर्मचारी कम हो गए हैं । जिस कारण मामलों को निपटाने मे काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वहीं मौजूदा कर्मचारियों पर बोझ बढ़ता जा रहा है। वहीं एरिए में पेट्रोलिंग ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की भी कमी हो गई है।
जूनियर स्तर के 10 कर्मचारियों का तबादला, लगाया किसी को नहीं
बताया गया है कि इसी थाने से 10 जूनियर स्तर के कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है परंतु आज तक उनकी जगह पर भी यहाँ किसी की तैनाती नहीं की गई है जिस कारण जूनियर स्तर के कर्मचारियों की कमी के कारण थाने के कामकाज मे भी काफ़ी दिक़्क़त आ रही है । ऐसा नहीं है कि पुलिस विभाग की उच्च अधिकारियों को इस बारे में जानकारी न हो उन्हें इस बात की जानकारी है परंतु अभी तक किसी भी कर्मचारी को इनकी जगह पर तैनात नहीं किया गया है ।
उधर इस मामले को लेकर भाजपा नेता पाली चौधरी पुलिस के उच्चाधिकारियों को यहाँ पर कर्मचारियों की तैनाती करने आग्रह किया है। उनका कहना है कि लगातार यहाँ कर्मचारियों की संख्या कम हो रही है और ऐसे मे थाने के कामकाज मे दिक़्क़त आ रही है । विभाग को चाहिए कि यहाँ पर जल्द ही कर्मचारियों की तैनाती की जाए ताकि पुलिस के कामकाज मे कोई दिक़्क़त ना आए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण मामलों का निपटारा करने में भी काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।