Chandigarh News: पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 13 नवम्बर मंगलवार को 1420 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1420 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 1402 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस बरवाला अनाज मंडी में 400 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 1020 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड व हरियाणा वेयर हाउस एजेंसियों द्वारा खरीद की गई। हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 28 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 124 मीट्रिक टन धान का उठान किया। हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी में 100 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 300 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी से 850 मीट्रिक टन धान का उठान किया।
मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 100776 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 12286 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 49970 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 38520 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 97620 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।
उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 11310 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 32220 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 38520 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 976 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 17750 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 18476 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।
Congress Politics, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने…
BJP National President, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रदेशों के चुनाव समय पर पूरे…
करनाल का रहने वाला था सुनील Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव में…
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…