Chandigarh News: ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वर्क वीजा देकर ठगे 14 लाख

0
86
Chandigarh News
Chandigarh News:जीरकपुर | ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वर्क वीजा देकर 14 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी मोहाली को दी। पुलिस को दी शिकायत में पटियाला निवासी गगनदीप सिंह ने बताया कि उसने ऑनलाइन एक विज्ञापन देखा। जिसमें जीरकपुर-पटियाला रोड पर स्थित एक टूर एंड ट्रैवल का फोन नंबर दिया हुआ था। गगनदीप सिंह के अनुसार उसके चाचा के लड़के के साले राजिंदर सिंह को ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा चाहिए था। जिसे उसने जीरकपुर के उक्त दफ्तर की जानकारी दी। एजेंट के दफ्तर जाने से पहले उसने उसके नंबरों पर संपर्क कर बात की थी और एजेंट ने उन्हें दफ्तर आने को कहा था। वे दोनों 25 जुलाई 2024 को जीरकपुर-पटियाला रोड पर स्थित उक्त एजेंट के दफ्तर आए। जहां उनकी मुलाकात हरमनजोत सिंह से हुई।
जिसने ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलाने का 14 लाख रुपए खर्च बताया। उसी दिन उसने डेढ़ लाख रुपए फाइल तैयार करने के नाम पर मांगे, जो उन्होंने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। 1 महीने बाद हरमनजोत सिंह ने उन्हें फोन कर बताया कि वीजा आ गया है। 29 अगस्त को वे दोनों शाम के समय जीरकपुर दूसरी बार आए, हरमनजोत सिंह ने उनसे 12.50 लाख रुपए केश लिया और उन्हें वीजा दे दिया। जब वे पटियाला लौटे तो उन्हें शक हुआ कि वीजा फर्जी लग रहा है। जिसके बाद उन्होंने वीजा चेक करवाया तो वह किसी दूसरे के नाम पर था। जिसके अगले दिन वे जीरकपुर आए तो एजेंट के दफ्तर पर ताला लगा हुआ था। फोन भी बंद था।