Chandigarh News: प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में 10 फरवरी 2025 से चल रही 05 दिवसीय 13वी अन्तर सीमांत कराटे प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  पद़्मश्री हरभजन सिंह, सेवानिवृत्त, महानिरीक्षक, भा०ति०सी० पुलिस बल रहे।
इस प्रतियोगिता मे प्रशिक्षण परिक्षेत्र के 09 खिलाडी, पूर्वी फ्रंटियर के 13, उत्तरी फ्रंटियर के 19, नार्थ-ईस्ट फ्रंटियर के 13 तथा नार्थ-वेस्ट फ्रंटियर के 14 कुल 68 खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें  व्यक्तिगत काता, टीम काता, व्यक्तिगत कु‍मिते तथा टीम कुमिते की प्रतियोगिताऍ ब्लैक बेल्ट तथा ब्राउन बेल्ट की अलग-अलग वजन कैटेगिरी  के आधार पर किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल -63 अंक एवं  गोल्ड-08, सिल्वर- 05, ब्रॉज- 04, कुल -17 मैडल के साथ प्रशिक्षण जोन प्रथम स्थान पर, ईस्टर्न फ्रंटियर कुल-57 अंक एवं गोल्ड-07, सिल्वर-04, ब्रॉज- 05, कुल-16 मैडल के साथ द्वितीय स्थान पर  और नार्थ वेस्ट फ्रटियर 42 अंक एवं गोल्ड– 04,सिल्वर-06, ब्रॉज-02, कुल 12 मैडल तृतीय स्था्न प्राप्त किया। इसी श्रंखला में नार्दन फ्रंटियर कुल -39 अंक एवं गोल्ड- 03, सिल्वर-04, ब्रॉज-06, कुल.13. मैडल प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और कुल-11 अंक  प्राप्त कर नार्थ- ईस्ट, फंटियर पॉचवे स्थान पर रहा ।
इस प्रतियोगिता के ब्लैक बेल्ट में  04 गोल्ड और 01 सिल्वर के साथ  का./जीडी विश्व जीत फोकन, भा.ति.सी.पु. अकादमी एवं  ब्राउन बेल्ट में  01 गोल्ड और 03 ब्रॉज के साथ  का./जीडी दोर्जे पोडो, बीटीसी, प्रशिक्षण जोन को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे, पद़्म श्री हरभजन सिंह, सेवानिवृत्त, महानिरीक्षक, भा०ति०सी० पुलिस बल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस अवसर पर आप सभी के बीच उपस्थित होकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू।
मैं, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानू द्वारा आयोजित की गई 13 वीं अन्तर सीमान्त कराटे प्रतियोगिता-2025 के सफल आयोजन के लिए श्री अशोक कुमार नेगी, पी.एम.जी., महानिरीक्षक, प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्द्र्, तथा समस्त पदाधिकारियों को बधाई देता हॅू, उन्होंने कहा कि कराते को मैं खेलों में सर्वश्रेष्ठ मानता हॅू, और इसका सीधा संम्बंध  कमांडो से भी है। एक अच्छा कराटेकार अच्छा, कमांडो भी हो सकता है, और एक अच्छा  कमॉडो कराटे में भी महारत हासिल कर सकता है, इन दोनो विधाओं का आपस में गहरा तालमेल है।
यहॉ पर यह भी अवगत कराना है कि पद़्म श्री हरभजन सिंह ने स्टूडेंट लाईफ में ही कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी, तथा बल में सेवा के दौरान पर्वतारोहण में अनेक कीर्तिमान उनके नाम हैं।