Chandigarh News: 13वीं वाहिनी, केन्द्रीय पुलिस बल ने शौर्य दिवस मनाया

0
139
Chandigarh News

Chandigarh News:  13वीं वाहिनी, केन्द्रीय पुलिस बल द्वारा बल के उन शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर शौर्य दिवस मनाया, जिन्होने देश के शत्रुओं के विरूद्ध बहादुरी से लडाई लडी और मातृभूमि की प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 13वीं वाहिनी की कमाण्डेन्ट श्रीमति कमल सिसोदिया ने बटालियन के डेट कैम्प परिसर में पुलिस स्मारक पर कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कमाण्डेन्ट ने इस अवसर पर बताया कि 9 अप्रैल 1965 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 02 बटालियन की एक छोटी सी टुकडी ने गुजरात के रन ऑफ कच्छ में सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी ब्रिगेड द्वारा हमले को विफल कर दिया। इस हमले में 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया और चार को जिंदा गिरफ्तार किया गया। सैन्य लड़ाई के इतिहास में कभी भी एक छोटी सी सैन्य टुकड़ी इस तरह से एक पूर्ण पैदल सेना बिग्रेड से नही लड़ी। इस संघर्ष में 07 बहादुर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रणबांकुरों ने अपनी शहादत दी। बल के बहादुर जवानों की गाथा को श्रद्धांजलि के रूप में हर वर्ष 09 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर 13वीं वाहिनी केन्दीय रिजर्व पुलिस बल के प्रांगण में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमाण्डेन्ट श्रीमती कमल सिसोदिया ने अपने वीर जवानों को याद करते हुई उपस्थित जवानों को राष्ट्र सेवा बल को सौंपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठा और समर्पण भाव से निभाने के लिए प्रेरित किया। सैनिक सम्मेलन में उन्होने जवानों को जीवनशैली में योग, प्राणायम और ध्यान के महत्व को बताया। इस अवसर पर बटालियन के मेहनती और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया।
कैलाश चन्द्र अहलावत, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशा०) तथा श्रीमति रिंगजेन एंगमों द्वितीय कमान अधिकारी (परि०) अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान भी इस मौके पर उपस्थित थे।