Chandigarh News: पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ में किया 127 रक्तदानियों ने रक्तदान

0
106
Chandigarh News
Chandigarh News: पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व एचडीएफसी बैंक द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर गेट नंबर 4 हाई कोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:30 बजे तक चला। शिविर में 145 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया 18 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर एकता परमजीत की देखरेख में 127 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
विश्वास फाउंडेशन के सेक्रेटरी ऋषि सरल विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसदेव सिंह बराड़, आनरेरी सचिव स्वर्ण सिंह टिवाना, जॉइन्ट सेक्रेटरी परवीन दहिया सिंगला व ट्रेसरार सन्नी नामदेव, एडवोकेट रवींद्र सिंह रंधावा, एडवोकेट चंचल के सिंगला, एडवोकेट परमिंदर सिंह सेखों, एडवोकेट तनुज गोयल, एडवोकेट जय सूर्या, राजिंदर भाटिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके व रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। इस रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक से मोहित अम्बा व लाल चंद ने शिरकत करके डोनर्स का हौसला बढ़ाया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसदेव सिंह बराड़ ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से विकास कालिया, श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, साध्वी प्रीति विश्वास, मधू खन्ना, मंजुला गुलाटी, रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ का स्टाफ उपस्थित रहे।