Chandigarh News: पीसीसीपीएल के 27वें शिविर में 122 वर्कर्स ने किया खूनदान

0
155
Chandigarh News
Chandigarh News: स्थानीय पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड( पीसीसीपीएल) द्वारा दिवंगत प्रबंध निदेशक एसडी सराफ की स्मृति में 27वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कंपनी के सीईओ विनोद गुप्ता ने किया।
 सीईओ विनोद गुप्ता ने बताया कि उद्योग के कर्मचारियों ने रिकार्ड 122 यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। कंपनी प्रमुख परमजीत सिंह ने कहा कि इंडस्ट्री के दिवंगत प्रबंध निदेशक सुशु बैनी की याद में 27 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उनकी याद में अन्य सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं। एचआर मैनेजर यशवर्धन त्रिपाठी के अनुसार कंपनी की ओर से रक्तदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सीएफओ आशीष आर नायक, उपाध्यक्ष बिशन सिंह, डाॅ. विजय कौशिक, सुरिंदर पाल, डाॅ. जरनैल सिंह, एजीएम वनीत रैना, अमित मेहता, यूनियन अध्यक्ष रोहित राणा, कांति शर्मा और रोहित शर्मा समेत बड़ी संख्या में कंपनी कर्मचारी मौजूद रहे।