Chandigarh News: शहीद भगत सिंह की याद को समर्पित दसवां रक्तदान शिविर नजदीकी गांव रामपुर सैनियां के कम्युनिटी सैन्टर में आयोजित किया गया। इस कैम्प में 122 युनिट रक्त इक्कठा किया गया। किसी ग्रामीण इलाके में लगने वाले इस कैम्प में रक्तदाताओं की गिनती काफी सराहनीय है।
शिविर की अध्यक्षता समाजसेवी गुरमान सैनी ने बतौर रक्तदाता की। साथ ही कैम्प आयोजित करने के लिए उन्होंने युवाओं की हौसला अफजाई भी की। आयोजकों में से हरविंदर सिंह ने बताया कि कैम्प में गांव के इलावा इलाके के नौजवानों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पीजीआई, चंडीगढ़ से डॉ एकता की अगुवाई में आई डाक्टरों की टीम ने रक्त युनिट एकत्रित किए। खूनदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।