डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने बताया कि इस शिविर में स्थानीय नागरिकों, क्लब के सदस्यों और अन्य संगठनों ने भाग लिया। ऐसे आयोजनों से रक्तदान के प्रति लोगों में रुचि बढ़ती है और रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को सहायता मिलती है। लगभग 105 लोगों ने रक्तदान किया। अंकित कवाड़ ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह किसी की जान बचा सकता है। हमें इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।”
फेविकोल चैंपियंस क्लब के अध्यक्ष गुलाबचंद यादव ने कहा कि पीजीआई के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इसके इलाव मेडिकल टीम ने रक्तदाताओं की जांच की और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन के रूप में सराहना पत्र भी प्रदान किए गए।
शिविर के आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।
शिविर में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सादिक, महासचिव यादविंदर मेहता संयुक्त सचिव धर्मवीर सिसोदिया, फेविकोल चैंपियंस क्लब चंडीगढ़ के अध्यक्ष गुलाब चंद यादव, रविशंकर शर्मा, महेन्द्र सिंह यादव,राम प्रीत शर्मा,धर्म सिंह, चन्दर पाल यादव,सतनाम सिंह,जसविंदर , अनिल कुमार, राम लखन, रणधीर, शंकर चन्द आदि ने आयोजन में शामिल रहे।