Chandigarh News: 10 माह पहले फ्लाईओवर के निचले भाग को प्रवासियों से नगर परिषद ने करवाया था खाली

0
61
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे एक बार फिर प्रवासी जुटने लगे हैं। फ्लाईओवर के नीचे प्रवासियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो निकट भविष्य में इन प्रवासियों को फ्लाईओवर के नीचे से हटाना मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग है कि इन प्रवासीयों को फ्लाईओवर के नीचे से हटाया जाए। मामले की जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी अध्यक्ष जत्थेदार हरबंस सिंह बलटाना, तुजंदर सिंह, बलबीर सिंह, लाला जगन नाथ, भूषण कुमार, ज्ञान सिंह, नरेश ओपल, नवीन कुमार, हरमेश कुमार, पवन कुमार व अन्य दुकानदारों ने बताया कि फ्लाईओवर प्रवासियों ने पिछले कई महीनों से नीचे डेरा डाले हुए हैं।
लेकिन नगर परिषद प्रशासन इन प्रवासियों को यहां से हटाने पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रवासियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 8-10 महीने पहले जीरकपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह ने फ्लाईओवर के नीचे से प्रवासियों को हटा दिया था, जिसकी स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों ने खूब सराहना की। लेकिन अब नगर परिषद के अधिकारी फ्लाईओवर के नीचे रखरखाव के कारण इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
  इसकी जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नगर परिषद जीरकपुर को दी है। इन प्रवासियों की वजह से फ्लाईओवर के नीचे गंदगी का अंबार लग गया है। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में आबादी बढ़ जाएगी, जिसके बाद इन लोगों को यहां से हटाना नामुमकिन हो सकता है। दुकानदारों ने बताया कि ये प्रवासी अक्सर अपने छोटे-छोटे बच्चों को हाईवे पर खेलते रहते हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे सड़कों पर भीख मांगते हैं, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि इन लोगों की कोई पहचान या ठिकाना नहीं है जिसके कारण ये लोग यहां किसी घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग सकते हैं। एक तरफ नगर परिषद फ्लाईओवर के खंभों पर पेंटिंग कर स्वच्छता का संदेश दे रही है तो दूसरी तरफ ये प्रवासी फ्लाईओवर के नीचे गंदगी फैला रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि मिल के फ्लाईओवर के नीचे से प्रवासियों को हटाने के संबंध में वे एसडीएम डेराबस्सी को मांग पत्र देंगे। उन्होंने मांग की है कि इन प्रवासियों को यहां से हटाया जाए ताकि फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण की सुंदरता बरकरार रखी जा सके।प्रवासियो को फ्लाईओवर के निचले भाग से हटाने की मांग समय-समय पर समाजसेवियों द्वारा की जाती रही है
 शहर में समाज सेवा का काम करने वाली अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं ने समय-समय पर इन प्रवासियों को यहां से हटाने की मांग नगर परिषद जीरकपुर और पुलिस प्रशासन से की थी। इन समाज सेवी संस्थाओं का कहना था कि इन प्रवासियों की कोई भी आइडेंटिफिकेशन नहीं है ना ही इनकी कोई पुलिस वेरिफिकेशन होती है। समाजसेवी संस्थाओं ने कहां की जीरकपुर क्षेत्र में अपराधी घटनाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी परिषद जीरकपुर से इन प्रवासियों को जल्द से जल्द यहां से हटाने की मांग की है।
  इस मामले को नगर परिषद ने गंभीरता से लिया है और शुक्रवार को फ्लाईओवर के नीचे से अवैध कब्जा हटाने को लेकर बैठक की गयी है,आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन से संपर्क स्थापित कर इन प्रवासियों को फ्लाईओवर के नीचे से हटाया जाएगा।