Chandigarh News | डेराबस्सी : पंजाब एक्साइज विभाग द्वारा गांव त्रिवेदी कैंप में छापा मारकर एक करियाना दुकानदार के स्टोर से अलग-अलग ब्रांड की करीब 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। अलग-अलग ब्रांड की यह अंग्रेजी शराब बोतलों के अलावा अधिया और पौवो में भी थी। छापेमारी के दौरान करियाना दुकानदार मौके से फरार हो गया पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Chandigarh News : पंजाब एक्साइज विभाग में त्रिवेदी कैंप में एक स्टोर से पड़ी 10 पेटी अवैध शराब
जानकारी मुताबिक डेराबस्सी सर्कल से एक्साइज इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह और जीरकपुर सर्कल के एक्साइज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह की अगवाई में एक्सेस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेदी कैंप में एक करियाना दुकान पर छापेमारी की कुलविंदर सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी की दुकानदार नीरज नरूला दूसरे प्रदेशों से सस्ती शराब लाकर उन्हें महंगे दामों पर डेराबस्सी इलाके में बेचता है।
यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि पंजाब सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंचाने वाला काम है। टीम ने मुबारकपुर पुलिस के एएसआई गौरव शर्मा को साथ लेकर जब छापेमारी की तो दुकान के पास बने एक स्टोर में से चंडीगढ़ में बिक्री वाली शराब की उक्त खेप बराबर की गई। कुलविंदर सिंह के अनुसार इस खेप में जमीला संतरा के 96 पौवे, ऑल सीजन के 20 अधिए, जुबली शराब की छह बोतल, रॉयल स्टैग के 12 अधिए के अलावा अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 14 बोतले और 96 पौवे बरामद किए गए। आरोपी दुकानदार नीरज नरुला पुत्र अश्विनी नरुला वासी त्रिवेदी कैंप वहां से फरार होने में सफल रहा। आरोपी के खिलाफ पंजाब आबकारी एफआईआर संख्या 375 दिनांक 24/12/24 अधिनियम, 1914 की धारा 61-1-14 के तहत पीएस डेराबस्सी में एफआईआर दर्ज की गई है।