Aaj Samaj (आज समाज), Chandigarh New Mayor, चंडीगढ़: बिहार सीएम व जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बाद चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में अब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (कांग्रेस और आप) को तगड़ा झटका लगा है। बीजेपी के मनोज सोनकर ‘इंडिया’ को हराकर चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं। बीजेपी को कुल 16 वोट मिले, जबकि ‘इंडिया’ को महज 12 वोट मिले। छह वोटों को खारिज किया गया। कुल चार वोटों से बीजेपी ने मेयर का चुनाव जीता है। मंगलवार सुबह दस बजे से चंडीगढ़ मेयर के लिए चुनाव शुरू होना था, लेकिन प्रिजाइडिंग आफिसर अनिल मसीह देरी से पहुंचने पर चुनावी प्रक्रिया लेट शुरू हुई।
सांसद किरण खेर ने सबसे पहले वोट डाला
चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने सबसे पहले वोट डाला। इसके बाद वार्ड नंबर से लेकर अन्य पार्षदों ने वोट डाला। करीब पौने दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया हुई और साढ़े बारह बजे तक सभी 36 वोट पोल हुए। चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद कांग्रेस और भाजपा पार्षदों ने हंगामा भी किया। उन्होंने प्रिजाइडिंग आफिसर पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।
हाईकोर्ट के आदेश पर तय हुआ था हुआ चुनाव
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेशों पर चंडीगढ़ मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव 30 जनवरी के लिए तय हुआ था। इससे पहले, 18 जनवरी को चुनाव प्रक्रिया टल गई थी, क्योंकि, प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह बीमार हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने हाईकोर्ट का रुख किया था और हाईकोर्ट ने चुनाव करवाने के आदेश जारी किए थे।
यह भी पढ़ें:
- Ranjit Srinivas Murder: बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवास हत्याकांड में पीएफआई के 15 सदस्यों को सजा-ए-मौत
- ED Action On Hemant Soren: हेमंत के दिल्ली आवास से 36 लाख कैश बरामद, दो लग्जरी कार
- Land For Job: लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी
Connect With Us: Twitter Facebook