चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के नए मामलों 71 फीसद तक गिरावट

0
395
corona-news
corona-news

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा में कोरोना के नए मामलों की संख्या में 71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जहां राज्य में 22 जून, 2021 को  नए कोविड संक्रमित रोगियों की संख्या 146 थी, वहीं 17 जुलाई, 2021 को कोरोना के केवल 41 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की रिकवरी दर में भी 0.15 प्रतिशत की बढोतरी हुई है । 22 जून 2021 को रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत थी, जो 17 जुलाई 2021 को 98.65 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, मृत्यु दर में 0.04 की वृद्धि हुई है । 22 जून, 2021 को मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत थी, जो 17 जुलाई, 2021 को 1.25 प्रतिशत दर्ज की गई। मृत्यु दर में मामूली वृद्धि के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना से मृत्यु घोषित करने से पहले आॅडिट किया जाता है। इसलिए चिकित्सा दिशानिदेर्शों के अनुसार किए गए आॅडिट के बाद ही कोविड से मृत्यु दर्ज की जाती है।

उन्होंने बताया कि हालांकि 22 जून, 2021 को कोविड पॉजिटिविटी दर 0.46 प्रतिशत थी, जो 17 जुलाई, 2021 को घटकर 0.14 प्रतिशत हो गई है, परंतु मृत्यु दर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। इसकी वजह यह है कि मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया के बाद में मृत्यु की सूचना दर्ज की जाती है। गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर घोषित मौतों की संख्या पूरी तरह से सत्यापित है और इन मौतों को उस दिन के लिए उतरदायी नहीं माना जा सकता, जिस दिन इन मौतों की जानकारी आधिकारिक आंकड़ों में दी जाती है। इसलिए, जिस दिन कोविड पॉजिटिव मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, तो उस दिन मृत्यु दर में वृद्धि का मुख्य कारण आॅडिटिंग के बाद गत दिनों में हुई मौतों की दर्ज संख्या है। उन्होंने बताया कि 21 जून, 2021 से 17 जुलाई, 2021 तक 27 दिनों में 318 मौतें हुई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में कोविड टीकाकरण में भी तेजी आई है और 1,05,24,837 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है, जिनमें से 85,22,732 लाभार्थियों को पहली खुराक और 20,02,105 लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाई गई है।