Chandigarh Municipal Corporation Mayor Election भाजपा की सरबजीत कौर बनी चंडीगढ़ की नई मेयर

0
730
Chandigarh Municipal Corporation Mayor Election

आज समाज डिजिटल , चंडीगढ़

Chandigarh Municipal Corporation Mayor Election: नगर निगम के नए मेयर के लिए आज यहां हुए चुनाव में भाजपा की सरबजीत कौर मेयर चुन ली गई । उन्होंने आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी अंजू कत्याल को मात्र एक वोट से हराया। सरबजीत कौर को कुल 28 में से 14 जबकि अंजू को 13 वोट मिले ,एक वोट इनवैलिड करार दिया गया । इनवैलिड वोट एक किनारे से फटा होने के कारण उसे वोटों की गिनती से बाहर कर दिया गया जिसपर आप पार्षदों ने सदन में खूब हंगामा किया और नवनिर्वाचित मेयर सरबजीत कौर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें मेयर कुर्सी पर बैठने से रोका ।

Chandigarh Municipal Corporation Mayor Election

आप पार्षदों का आरोप था कि भाजपा ने धोखा धड़ी करके अपना मेयर बनवाया ही जबकि जो वोट इनवैलिड करार दिया वो आप का था इसीलिए दोनों मेयर उमीदवारों को बराबर बराबर वोट पड़े है ।(Chandigarh Municipal Corporation Mayor Election)  ​उन्होंने मेयर कुर्सी के पीछे आकर खूब हंगामा किया जिसपर निगम सचिव ने मार्शल और पुलिस बुलाकर प्रदर्शन कर रहे आप पार्षदों को वहां से हटाया और भाजपा की मेयर बनी सरबजीत को मेयर की कुर्सी पर बिठवाया । आप पार्षदों ने भाजपा और सरबजीत मुर्दाबाद के नारेबाजी की (Chandigarh Municipal Corporation Mayor Election )

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook