हाईकोर्ट ने डीसी निशांत यादव को सौंपी जिम्मेदारी
Chandigarh Mayor Election (आज समाज) चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर तारीख का एलान कर दिया है। 30 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव कराने की जिम्मेदारी डीसी निशांत यादव को सौंपी गई है। डीसी निशांत यादव ने चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार चंडीगढ़ में महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पद के लिए चुनाव अब 30 जनवरी को कराए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक,पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 24 जनवरी को होने वाले थे, जिन्हें 29 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया था। क्योंकि वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी उनका कार्यकाल 20 फरवरी को पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि कार्यकाल पूरा होने के बाद ही चुनाव होने चाहिए। हालांकि कोर्ट ने कहा है कि पिछले चुनाव 30 जनवरी को हुए थे, इसलिए यह चुनाव 29 जनवरी के बाद कराए जाएं।
25 तक दाखिल कर सकते है नामांकन
नई नोटिफिकेशन के अनुसार, महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उप महापौर पदों के लिए उम्मीदवार 25 जनवरी शाम 5 बजे तक निगम सचिव कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद इन तीनों पदों के लिए 30 जनवरी को सुबह 11 बजे निगम भवन के असेंबली हाल में मतदान होगा। चुनाव के लिए मनोनीत पार्षद डॉ. रमणीक सिंह बेदी को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर लखबीर सिंह बिल्लू के नाम फाइनल किए हैं। वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ में कांग्रेस और आप पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए अब तक उम्मीदवारों के नाम की घोषित नहीं किए हैं।
यह भी पढ़ें : Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी