आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

हरियाणा साहित्य अकादमी ने वर्ष 2021 के लिए अकादमी की आठ विभिन्न योजनाओं के तहत हरियाणा अधिवासी लेखकों और साहित्यिक संस्थाओं से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। एक प्रवक्ता ने बताया कि इन योजनाओं में साहित्यकार सम्मान योजना, युवा लेखक सम्मान योजना, श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना (हिन्दी, हरियाणावी और अंग्रेजी), युवा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना (हिन्दी, हरियाणावी), युवा हिन्दी कहानी प्रतियोगिता, पुस्तक प्रकाशनार्थ प्रोत्साहन योजना (हिन्दी व हरियाणावी), अभावग्रस्त लेखकों को आर्थिक सहायता अनुदान योजना और साहित्यिक लघु पत्रिकाओं को अनुदान योजना शामिल है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए सूचना पत्र अकादमी कार्यालय से दस्ती या डाक द्वारा नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, अकादमी की वैबसाइट से भी विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित सूचना पत्र, नियमावली और आवेदन के लिए प्रपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त योजनाओं के तहत प्रविष्ठियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 है।