चंडीगढ़: कोविड-19 संबंधी सूचना ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश

0
618

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 महामारी पर नजर रखने और इस संबंधी समूची जानकारी प्राप्त करने के लिए स्कूल प्रमुखों को रोजाना के आधार पर सारी सूचना ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।  इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर में दो अगस्त से स्कूल पूरी तरह खोल दिए गए हैं। इस कारण कोरोना के सम्बन्ध में विद्यार्थियों, अध्यापकों और अन्य अमले संबंधी रोजाना सारी सूचना आनलाइन भेजने के लिए समूह सरकारी, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट एडिड और प्राइवेट स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 के टेस्ट, वैक्सीनेशन, कोविड पॉजिटिव स्टाफ और विद्यार्थियों की मुकम्मल सूचना ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। इसका मकसद रोजाना के आधार पर कोरोना महामारी पर नजर रखना और जरूरत पड़ने पर समय पर जरूरी कदम उठाना है।