चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में अहम कदम उठाते हुए राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की सिफारिशों पर वर्ष 2021-22 के लिए कई कृषि व सब्जी की फसलों के अलावा पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए दिए जाने वाले कर्ज की सुविधाओं में वृद्घि की है।
प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सभी प्रमुख कृषि फसलों जैसे धान, बाजरा, मक्का, जवार, कपास, गन्ना, गेहूं, चना, जौ, सरसों, ग्वार, बरसीम/गाय मटर (चारा) आदि के लिए दिए जाने वाले ऋण की सुविधा में बढ़ोतरी की है। इनके अलावा, सभी प्रमुख सब्जियां जैसे आलू, प्याज, टमाटर, खरीफ दालें (मूंग, उड़द, अरहर, मोठ), अदरक, भिंडी, फूलगोभी, खीरा, मिर्च, सूरजमुखी, गेंदा आदि के अलावा पशुपालन गतिविधियां जैसे गाय, भैंस, भेड़, बकरी, परत-पक्षी तथा मत्स्य पालन गतिविधियों के लिए राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की सिफारिशों पर वर्ष 2021-22 के लिए किसानों को दी जाने वाले ऋण सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.