चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी पंजाब के सीनियर लीडर तथा नेता विपक्ष  हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार की ओर से घातक बिजली समझौते रद नहीं किए जाएंगे,  तब तक निजी बिजली कंपनियां  पंजाब के खजाने तथा लोगों को लूटती रहेंगी। आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि विदेशी कोयला मामले में प्राइवेट थर्मल प्लांट को 550 करोड़ रुपए की  आदाएगी के निर्देश सरकार के एकतरफा बिजली समझौतों का नतीजा है। सोमवार को पार्टी दफ्तर से जारी बयान में चीमा ने कहा कि पिछली बादल सरकार के मोटी दलाली लेकर निजी बिजली कंपनियों के साथ किए करोड़ों रुपए के घातक बिजली समझौते ने पहले ही पंजाब की जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है और अब 550 करोड़ रुपए और लूटे जा रहे है। चीमा ने कहा कि प्रदेश सरकार इन बिजली समझौतों को खत्म करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने इन समझौतों को रद नहीं किया। उन्होंने कहा कि बादलों की तरह ही सत्ताधारी कांग्रेस  भी  बिजली कंपनियों के साथ मिली हुई है। जिसके परिणाम स्वरूप पंजाब में सरकारी खजाने व लोगों को लूटने की प्रथा बदस्तूर जारी है।