आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
साइकिल पर छोले चावल और भटूरे बेचने वाला लोगो की सोच को बदल रहा है। कहते है अकाउंट बड़ा नहीं, दिल बड़ा होना चाहिए। यही हिमाचल से आकर चंडीगढ़ में रहने वाले संजय राणा कर रहे है, कोरोना काल में अपनी छोटी बेटी के साथ हिमाचल के विधायक के घर के बाहर कोविड नॉर्म्स की पालना को लेकर लगाए पोस्टर पर बिटिया ने कहा, पापा आप भी अपने काम पर ऐसा क्यों नहीं करते। फिर संजय वापिस लौटे तो अपनी साईकिल के आगे एक पोस्टर टांग लिया। जिसमे कोविड वैक्सीन का टीका लगवाए एक प्लेट फ्री में खाये, लिखा है। साईकिल पर अपना सामान बेच कर अपने परिवार की रोटी का इंतजाम करने वाले संजय बिना किसी नुक्सान को सोच पिछले 1 महीने से लगातार टीका लगवाने वाले लोगों को मुफ्त में छोले भटूरे खिला रहे है। संजय कहते है हमारे जैसे लोग बस रास्ता दिखा सकते है, सोच बदल सकते है वही करने की कोशिश कर रहा हूं और जब तक सबको टीका नहीं लग जाता तब तक करता रहूंगा।