आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून के जुलाई, 2022 के सेशन में दाखिले हेतु लिखित प्रवेश परीक्षा लाला लाजपत राय भवन, सेक्टर 15, चंडीगढ़ में 18 दिसंबर 2021 (शनिवार) को होगी। यह जानकारी देते हुए रक्षा सेवाएं कल्याण, पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि जरुरी दस्तावेज सहित पूर्ण आवेदन (दो परतों में) डायरेक्टोरेट रक्षा सेवाएं कल्याण, पंजाब, पंजाब सैनिक भवन सेक्टर 21 -डी, चंडीगढ़ में 30 अक्टूबर, 2021 तक पहुंच जानी चाहिएं। 30 अक्टूबर के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि आरआईएमसी के दाखिले हेतु केवल लड़के आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र साढ़े ग्यारह साल से कम नहीं होनी चाहिए परंतु एक जुलाई, 2022 के मुताबिक 13 साल से अधिक भी न हो। मिसाल के तौर पर उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जुलाई, 2009 से 1 जनवरी, 2011 के बीच हो। उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता हो या 7वीं कक्षा पास हो। चुने हुए उम्मीदवार को 8वीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। परीक्षा के लिखित हिस्से में अंग्रेजी, गणित और साधारण ज्ञान के तीन पेपर होंगे, जो लिखित परीक्षा में पास होंगे, उनको जुबानी परीक्षा के बारे जल्दी ही सूचित किया जाएगा।