Chandigarh Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए

0
640
Chandigarh Corona Update

हरियाणा में पाए गए कुल 399 पॉजिटिव केस

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Chandigarh Corona Update:  देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत हो गई। कल 13 हजार 166 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज मामले 12.6 फीसदी घटे हैं। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।

Read Also:Education Minister Chaudhary Kanwar Pal: सफलता के लिए सख्त मेहनत करनी चाहिए: शिक्षामंत्री चौधरी कंवर पाल

एक्टिव केस घटकर 1 लाख 21 हजार 881 हुए Chandigarh Corona Update

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 21 हजार 888 हो गई है।(Chandigarh Corona Update) वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 481 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 22 लाख 70 हजार 482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Read Also:CM Gave a Gift of Crores: मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

वहीं हरियाणा में कोरोना के 24578 सैंपल लिए गए जिनमें से 399 केस पॉजिटिव पाए गए। अब हरियाणा में कोरोना के कुल 2287 केस एक्टीव हैं। शुक्रवार को सबसे अधिक गुरुग्राम में 169 केस पॉजिटिव पाए गए।सबसे कम पानीपत , जींद व कैथल में एक एक केस पाया गया है।

Connect With Us : Twitter Facebook