Aaj Samaj (आज समाज), Chandigarh and Haryana Journalist Union, प्रवीण वालिया, करनाल,7 अक्टूबर :
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़ तथा चेयरमैन बलवंत तक्षक शनिवार को करनाल पहुंचे। उन्होंने करनाल के वरिष्ठ पत्रकार यशपाल कादियान को जिलाध्यक्ष व रतनमान को जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं उन्होंने डा. के.के संधू को प्रदेश सचिव तथा बिशपाल राणा को प्रदेश कार्यकारिणी संगठन में शामिल करने की घोषणा की। सभी पत्रकारों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।
चंडीगढ़ एण्ड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन का राज्य स्तरीय अधिवेशन पंचकूला में 15 अक्तूबर को
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करेंगे। सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़ ने 15 अक्तूबर को पंचकूला में होने वाले कार्यक्रम का पत्रकारों को न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय अधिवेशन सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी तथा मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर पंचकूला में 15 अक्तूबर को पी.डब्ल्यू.डी रेस्ट हाऊस में आयोजित किया जाना है।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी सी.एम दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार तथा हिन्दुस्तान टाइम्स के संपादक रमेश विनायक, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल, अजीत समूह के कार्यकारी संपादक सतनाम सिंह माणक, विशिष्ट अतिथि श्री निवास रेड्ढी राष्ट्रीय अध्यक्ष आईजेयू, एस.एन सिन्हा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आईजेयू, बलविन्द्र जम्मू राष्ट्रीय महासचिव आईजेयू शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र के संपादको को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर वह प्रदेशभर में दौरा कर रहे है।
इसी श्रृंखला में आज वह करनाल पहुंचे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के तौर पर यशपाल कादियान, जिला चेयरमैन के तौर पर रतनमान को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व डी.आई.पी.आर.ओ विनोद कश्यप विशेष तौर पर उपस्थित थे। श्री बराड़ और श्री तक्षक ने सभी पत्रकारों से 15 अक्तूबर को पंचकूला में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके बाद राष्ट्रीय अधिवेशन भी फरवरी माह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों के कल्याण से संबंधित कई विषयों पर जानकारी दी।
बड़ी संख्या में पत्रकार रहे मौजूद
इस अवसर पर हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में डा. के.के संधू, बिशपाल राणा, यशपाल कादियान, हरिकिशन आर्य, शैलेन्द्र जैन, रतनमान, मुलखराज आहुजा, हरीश मदान, कदम सिंह, भगवान दास, गुरचरण सिंह विर्क, राज कुमार खुराना, प्रवीन वालिया, इंद्रजीत वर्मा, जय भगवान अत्री, कर्ण कश्यप, योगेश कुमार, मोहन बसताड़ा, संदीप, सुनील गोयत, सोनी दुआ, परमजीत कौर, रजनी अरोड़ा, मीनाक्षी, सुनील पोपली, सावन, राजेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Aam Aadmi Party : खट्टर सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है: बलविंदर सिंह
यह भी पढ़े : ISKCON Prachar Samiti : मनुष्य को शास्त्रों के अनुसार भक्ति मार्ग पर चलना चाहिए : साक्षी गोपाल दास
Connect With Us: Twitter Facebook