आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
हरियाणा के सेकेंडरी शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021 के लिए योग्य शिक्षकों से आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आगामी 19 जुलाई 2021 से लिंक खोला जा रहा है जिस पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 है। विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि यह लिंक विभागीय वैबसाईट पर उपलब्ध है, इस पर निर्धारित मापदंड व अन्य विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021 प्रदान करने में एकरूपता एवं पारदर्शिता लाने हेतु इस बार जिला स्तरीय कमेटियों के स्थान पर शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार मुख्यालय स्तर पर ही राज्य स्तरीय कमेटियां गठित की गई हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उक्त लिंक पर स्वयं नामांकन करने के लिए आवेदक-शिक्षक का पासवर्ड एवं ओ.टी.पी उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होंगे।