हरियाणा के खेल और युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि शाहबाद हाकी स्टेडियम में खेलो इंडिया गेम्स से पहले चेजिंग भवन का निर्माण किया जाएगा। इस दो मंजिला चेजिंग भवन में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार की तरफ से 3.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। खेल राज्य मंत्री रविवार को हाकी स्टेडियम शाहबाद में चेजिंग भवन के निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से प्रौजेक्ट की ड्राईंग और भवन में उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि इस प्रौजेक्ट का नाम चेजिंग भवन है। इस भवन को दो मंजिला बनाया जाएगा और इसमें मीडिया कक्ष, ब्रॉडकास्टिंग कक्ष, खिलाडियों के लिए चेजिंग कक्ष, मैनेजर कक्ष सहित आवश्यकता अनुसार तमाम सुविधाएं होंगी। खेल राज्य मंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि इस प्रौजेक्ट को खेलो इंडिया गेम्स से पहले बनाया जाए और निर्माण कार्य की सामग्री की गुणवता पर विशेष फोकस रखना है। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाहबाद का नाम हाकी के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है इसलिए इस क्षेत्र को राज्य सरकार की ओर से 3 करोड़ 50 लाख रुपए की सौगात दी गई है।