पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 19 व 20 फरवरी को खराब रहेगा मौसम

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : बारिश की कमी से जूझ रहे पंजाब के किसानों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी सूचना जारी की है। दरअसल आने वाले दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश व इसके आसपास के क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है। इसी मौसमी हलचल की वजह से जहां पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होगी वहीं मैदानी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभााग के अनुसार 19 व 20 फरवरी को पंजाब में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को पंजाब के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

बादल छाने से आई तापमान में कमी

पिछले कई दिनों से प्रदेश के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी। रविवार को जैसे ही आसमान में बादल छाए तो मौसम में एक दम से बदलाव आ गया। इसके चलते तापमान में कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो शनिवार के मुकाबले रविवार को औसत अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद राज्य में तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। रविवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस बठिंडा में दर्ज किया गया। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री के बीच बना हुआ है।

अभी तक प्रदेश में सामान्य से कम बारिश

पंजाब में कम बारिश ने चिंता बढ़ा दी है। 2024 का मानसून सूखा बीतने के बाद अब 2025 की शुरूआत भी कम बारिश के साथ हुई है। 1 जनवरी के बाद पंजाब में औसतन 35.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक सिर्फ 8.8 मिमी बारिश हुई है। वहीं, बांधों में पानी कम होने के कारण भाखड़ा बांध प्रबंधन पहले ही चिंता जता चुका है।

पंजाब के साथ-साथ हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान को इस साल सिंचाई और बिजली उत्पादन में गिरावट को लेकर आगाह किया गया है। यदि मौसम की बेरुखी जारी रही और आने वाले कुछ दिनों में बारिश न हुई तो इसका सीधा असर गेहूं के उत्पादन पर पड़ेगा। यदि बारिश न हुई तो गेहूं उत्पादन में कमी आएगी और यदि आने वाले कुछ दिनों में हल्की अथवा मध्यम दर्जे की बारिश हो जाती है तो गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : घरेलू कलह के चलते इकलौते पुत्र को मार डाला