Chandigarh Weather, चंडीगढ़: आमतौर पर मानसून के दौरान लगातार बारिश देखने को मिलती है, लेकिन राजधानी चंडीगढ़ में ऐसा नहीं हो रहा है. यहां अब तक जो बारिश हुई वह स्पेल में हुई है. हालांकि, इसकी इंटेंसिटी भी बहुत ज्यादा रही है. बीते 3 दिनों की बरसात के बाद अब मानसून शहर में सुस्त पड़ता नजर आ रहा है. इसके बावजूद, मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना बताई गई है.
आज भी बारिश की चेतावनी
सामान्य तौर पर जुलाई के महीने में जहां 200 एमएम बारिश दर्ज की जाती है. इसमें से 50% बारिश पहले ही 3- 4 दिनों में हो चुकी है. अभी तक यहां 100.4 एमएम बारिश देखने को मिली है. विभाग द्वारा आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसी कारण आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बारिश से बढ़ा डेंगू का खतरा
बारिश के चलते चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के खतरे की चेतावनी जारी की जा चुकी है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (76260- 02036) भी जारी किया गया हैं. बता दें कि साल 2021 में डेंगू के 596 मामले सामने आए थे. बात करें यदि साल 2022 की तो उसमें 910 और 2023 में 454 मामले दर्ज किए गए थे. विभाग को उम्मीद है कि इस साल इनमें और कमी आएगी.