Aaj Samaj (आज समाज),Chanakya Pandit, पानीपत : कांग्रेस पार्टी के घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत महिपाल सूबेदार ने करनाल लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के भावी प्रत्याशी चाणक्य पंडित के साथ पानीपत ग्रामीण की कॉलोनियों में दूसरे अभियान के तहत जनसभाएं की। परशुराम कॉलोनी, जावा कॉलोनी, वधावा राम कॉलोनी, नागपाल कॉलोनी डाबर कॉलोनी, न्यू देशराज कॉलोनी, विजय नगर आदि में अभियान के तहत जनसभाएं को संबोधित किया। चाणक्य पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले हाथ से हाथ जोड़ो सफल अभियान का समापन किया था। अब एक नया अभियान घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी ने चलाया है। जिससे पार्टी के पिछले 10 साल के शासन के काम को और जनकल्याणकारी योजनाओं को हम घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। हमारा यह काम मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने में मिल का पत्थर साबित होगा।
समस्या सुनते और समाधान करवाने के लिए कोई नहीं पूछता
महिपाल सूबेदार ने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग दुखी है, त्रस्त है। सुनने वाला कोई नहीं है। कॉलोनी में नेता लोग वोट लेने जाते हैं, लेकिन समस्या सुनते और समाधान करवाने के लिए कोई नहीं पूछता। कॉलोनियों की जनता अबकी बार किसी के बहकावे में नहीं आएगी और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को वोट देकर के भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी। इस मौके पर धर्मपाल कौशिक, शमशेर वाल्मीकि, विशंभर गुर्जर, सुधीर शर्मा, विजय शर्मा, सुमित जोगी, डॉक्टर प्रेम सागर टिंकू जोगी, डॉलर विडान, पीला राणा, राममेहर शर्मा, मास्टर वीर बहादुर, मुकेश जोगी, सतपाल सैनी, हरीश अरोड़ा, सूबेदार जीत प्रजापत, साहिल, मांगेराम कोरी रामकुमार कोरी, चंद्र श्याम शर्मा, साहिल पांचाल, पूर्व सरपंच होई राम, भलेराम शर्मा, सैकड़ो कॉलोनी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा,पढ़ें राशिफल
यह भी पढ़ें : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन