अखिलेश बंसल, बरनाला:
Champion Of Barnala In Fast Running : आकाशदीप सिंह ने कर्नाटक प्रदेश के बंग्लुरू में आयोजित हुई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (20 किलोमीटर) दौड़ में नया रिकार्ड 1.26.09.08 बनाया है और अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी चैंपियन है। गौरतलब है कि उसका पुराना रिकार्ड 1.26.39.98 रहा है। उसका अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ और एशियन खेलों में भाग लेना और दोनों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। उसका कहना है कि भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना ही भारत के अंर्तराष्ट्रीय धावक मिल्खा सिंह को सच्ची श्रद्धांजली होगी।
जसप्रीत सिंह हैं आकाश के कोच Champion Of Barnala In Fast Running
धावक आकाशदीप सिंह जिला बरनाला के गांव काहनेके का रहने वाला है। जो गत समय तक बरनाला स्थित बाबा काला महर मल्टी पर्पस स्पोर्टस स्टेडियम में कोच जसप्रीत सिंह (खेल विभाग पंजाब) की कोचिंग तले अभ्यास करता रहा है, जबकि अब वह बेंगलुरु में अभ्यास कर रहा है। उसके मौजूदा कोच गुरमीत सिंह हैं। जिला खेल अधिकारी एवं एथलेटिक्स कोच जसप्रीत सिंह ने खिलाड़ी आकाशदीप सिंह के पिता गुरजंट सिंह काहनेके को बधाई दी है।
इन लोगों दी बधाई Champion Of Barnala In Fast Running
उनके साथ कबड्डी कोच बलजीत सिंह, भारतीय नेटबॉल संघ के कार्यकारिणी सदस्य हरपाल सिंह, फुटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश प्रबंधक अशोक शर्मा ने भी आकाशदीप के परिवार को बधाई दी है।
Champion Of Barnala In Fast Running
ALSO READ : Shiv Sena Bal Thackeray : शिव सेना बाल ठाकरे के वरिष्ठ नेताओं का दो दिवसीय लुधियाना दौरा सफलतापूर्वक संपन्न
Also Read : Seminar Organised भ्रूण हत्या, ट्रैफिक व सामाजिक बुराइयों विषय पर सेमिनार का आयोजन
Connect With Us:- Twitter Facebook