Champai Soren: 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री

0
170
Champai Soren 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री
Champai Soren : 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री

Champai Soren News, (आज समाज), नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में बीजेपी का दामन थामेंगे। वह 30 अगस्त को रांची में इखढ की सदस्यता ग्रहण करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। हिमंता सरमा ने बताया कि चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने पिछले सप्ताह 21 अगस्त को अपने आवास पर नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, हम राजनीति से संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं। हमने जो चैप्टर शुरू किया है, उसका चैप्टर बदलता रहेगा और नए संगठन को मजबूत करेंगे। रास्ते में कोई दोस्त मिला तो दोस्ती करेंगे।

मीडिया के यह पूछने पर कि चुनाव के मद्देनजर नई पार्टी बनाने के लिए अब समय कम रह गया है, चंपाई ने कहा था कि इससे आपको क्या परेशानी है। जब 3-4 दिन में 30-40 हजार कार्यकर्ता आ गए तो नई पार्टी बनाने में हमें कोई परेशानी है नहीं है। सात दिन में सब क्लियर हो जाएगा।

मीडियाकर्मियों ने जब यह पूछा कि झारखंड सरकार में बने रहेंगे, इस पर चंपाई ने तल्ख लहजे में कहा था, हमने बोल दिया ना कि नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं। नया चैप्टर शुरू करेंगे तो एक जगह रहेंगे कि दो जगह रहेंगे। उन्होंने कहा था कि जनसमर्थन ने ही हमारा हौसला बुलंद किया है। इसी से लगा कि अब आगे बढ़ो।