Champai Soren: बीजेपी ज्वाइन करने से पहले झारखंड के पूर्व सीएम ने सभी पदों से इस्तीफा दिया

0
211
Champai Soren बीजेपी ज्वाइन करने से पहले झारखंड के पूर्व सीएम ने सभी पदों से इस्तीफा दिया
Champai Soren : बीजेपी ज्वाइन करने से पहले झारखंड के पूर्व सीएम ने सभी पदों से इस्तीफा दिया

Former Jharkhand CM Champai Soren, (आज समाज), रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बीजेपी का दामन थामने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वह शुक्रवार यानी अगले कल बीजेपी में शामिल होंगे। सभी पदों से त्यागपत्र देने के बाद चंपाई शिबू सोरेन को एक भावुक चिट्ठी लिखी है।

जनता के लिए जारी रहेगा संघर्ष

पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, आज जेएमएम की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्यागपत्र दिया। उन्होंने कहा है कि झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। चंपाई ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी एक्स पर शेयर की है। शिबू सोरेन को लिखी चिट्ठी में चंपाई सोरेन ने कहा, आप (शिबू सोरेन) वर्तमान में राजनीति से दूर हैं और आपके अलावा पार्टी में कोई और नहीं है, जहां मैं अपने मन की पीड़ा को बता सकूं। उन्होंने कभी सपने में सोचा नहीं था कि वे पार्टी से अलग हो जाएंगे।

जानें चंपाई के पार्टी छोड़ने पर क्या कहते हैं जानकार

झारखंड राजनीति के जानकारों का कहना है कि चंपाई सोरेन के बीजेपी में आने से आदिवासी वोटों में पार्टी की सेंध तो लगेगी, पर साथ ही राज्य इकाई में खेमेबाजी बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। चंपाइ सोरेन के आने से बीजेपी के कई नेता अपने स्थान को लेकर चिंतित हैं। पार्टी पहले से ही खेमेबाजी से परेशान है। इसका ही असर था कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में आदिवासियों के लिए आरक्षित कोई भी सीट नहीं जीत पाई।