झटका महंगाई का: गरीबों की नहीं गलेगी सस्ते डिपुओं में दाल

0
326
The Poor will not Accept Pulses in Cheap Depots
The Poor will not Accept Pulses in Cheap Depots

संवाद न्यूज एजेंसी, Chamba News:
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को जुलाई और अगस्त में तीन दालें महंगी मिलेंगी। मलका, चना और उड़द की दाल एक से पांच रुपये तक महंगी हो गई है।

19 लाख से ज्यादा हैं राशन कार्ड उपभोक्ता

मूंग दाल तीन से चार रुपये तक सस्ती मिलेगी। मलका दाल के पुराने ही दाम चुकाने होंगे। दालों के दाम बढ़ने से प्रदेश के 19 लाख से ज्यादा राशन कार्ड उपभोक्ताओं को इस बार महंगाई का झटका लगेगा। सरकार की ओर से दालों की खरीद के लिए हाल ही में टेंडर करवाए गए हैं। दो माह तक यही रेट रहेंगे। दालों का नई कीमतों के तहत प्रदेश में कोटा पहुंच चुका है। अब सरकार जिलों को सप्लाई भेजने की तैयारी में है।

जुलाई और अगस्त में रहेंगे यही दाम

सिविल सप्लाई कारपोरेशन चंबा के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल शर्मा ने बताया कि दालों के नए रेट निर्धारित हो गए हैं। जुलाई और अगस्त में नई कीमतों पर ही डिपुओं में दालें उपभोक्ताओं को दी जाएंगी। दूसरी ओर तय प्रक्रिया के अनुसार टेंडर के लिए कंपनियां न आने से डिपुओं में सरसों और रिफाइंड तेल इस बार देरी से मिलेगा।

जुलाई के दाम प्रतिकिलो

श्रेणी मलका चना उड़द मूंग

  • एपीएल 71 46 69 63
  • बीपीएल 61 36 59 53
  • करदाता 94 68 92 86

जून के दाम

श्रेणी मलका चना उड़द मूंग

  • एपीएल 70 43 64 66
  • बीपीएल 60 33 54 56
  • करदाता 94 65 88 90

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.