Chamba News : प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम लिमिटेड का अधिकारी 18000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

0
255

प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम लिमिटेड का अधिकारी 18000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Chamba News : आज समाज-चंबा। चंबा जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम लिमिटेड के चंबा स्थित प्रभारी विक्रांत गिल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ने शिकायतकर्ता अंकित वर्मा, निवासी हटनाला, जिला चंबा से 18,000 रुपये की रिश्वत मांगने के उपरांत की। यह रिश्वत शिकायतकर्ता का पारिश्रमिक जारी करने के एवज में मांगी गई थी, जिसके चलते शिकायतकर्ता अंकित वर्मा ने इस मामले की सूचना स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन विभाग चंबा को दी थी।

ब्यूरो की टीम ने एक योजनाबद्ध तरीके से तहत आरोपी विक्रांत गिल को रिश्वत की रकम लेते हुए कैफे रावी व्यू में रंगे हाथों पकड़ा

इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने एक योजनाबद्ध तरीके से तहत आरोपी विक्रांत गिल को रिश्वत की रकम लेते हुए कैफे रावी व्यू में रंगे हाथों पकड़ा। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसवीएसीबी चंबा पुलिस स्टेशन में मामला पंजीकृत कर लिया गया है और अब विजिलेंस विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है और व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शिकायतकर्ता के पारिश्रमिक को जानबूझकर रोक रखा था और इसे जारी करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था

मिली जानकारी प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विक्रांत गिल ने शिकायतकर्ता के पारिश्रमिक को जानबूझकर रोक रखा था और इसे जारी करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। मामले की तह तक जाने के लिए विभाग द्वारा गहन जांच की जा रही है। आरोपी की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाला जाएगा।

शिकायत मिली थी कि हैंडीक्राफ्ट कॉरपोरेशन निगम के एक अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता के पारिश्रमिक को देने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। इसकी शिकायत के आधार पर एसवीएसीबी चंबा टीम ने जाल बिछाया और आज कैफे रावी व्यू में आरोपी को 18000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है और अब आगे की कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।- अभिमन्यु वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विजिलेंस विभाग।