• चंबा जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है विशेष प्रचार- प्रसार अभियान

(Chamba News) आज समाज-चंबा। जिला चंबा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध लोकनाट्य दालों के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणर्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, जन कल्याणकारी नीतियों व उपलब्धियां की जानकारी तथा नशा निवारण को लेकर विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

इस विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत गीत संगीत और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आर्यन कला मंच उदयपुर, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच, चंबा रंग दर्शन चंबा, युवा किसान मंच टिकरी,प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा, संतोष जागृति कला मंच लुडेरा व आर्ट एंड कल्चर ग्रुप सराहन और बंदना कला मंच ओवडी के कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

प्रचार अभियान के तहत 17 दिसंबर को भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता, टुंडी, समोट और चुवाड़ी, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत सलूणी, ब्याना, कालाटोप और बाथरी में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी तरह चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत सेईकोठी व तीसा-2, भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत सचुंई, खणी, धिमला व तुर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

18 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र भटियात के हटली, कामला,ककीरा व नैनीखड़, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लिग्गा और भलेई में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र चुराह के जसौरगढ़, कल्हेल, चकलू व राजनगर, विधानसभा क्षेत्र भरमौर के होली व गरोला तथा चम्बा के गागला और करियां में कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

19 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र चंबा के द्रड्डा व भनोता तथा 20 दिसंबर को प्रौथा और साहो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

कार्यक्रम की इसी कड़ी में 21 दिसंबर को चंबा विधानसभा क्षेत्र के रिंडा और उदयपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।