Chamba News : भटियात क्षेत्र के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 288 करोड़ की विशेष कार्य योजना तैयार

0
9
  • विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विश्राम गृह सिहुन्ता की रखी आधारशिला
  • भटियात क्षेत्र के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 288 करोड़ की विशेष कार्य योजना तैयार
  • जल्द शुरू होगा महाविद्यालय सिहुन्ता के भवन निर्माण का कार्य

(Chamba News) आज समाज-चंबा। भटियात विधानसभा क्षेत्र (Bhatiat Assembly Constituency) के तहत जल शक्ति विभाग द्वारा जारी वित्त वर्ष के दौरान 55 विभिन्न विभागीय परियोजनाओं के अंतर्गत लगभग 310 करोड़ रूपयों की राशि व्यय की जा रही है। ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने आज सिहुन्ता तहसील मुख्यालय के समीप जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) द्वारा 3 करोड़ 64 लाख की राशि से निर्मित होने वाले विश्राम गृह के शिलान्यास अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।

उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोगों को लगातार पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा सिंचाई योजनाओं और मल निकासी एवं बाढ़ नियंत्रण कार्यों से संबंधित विभिन्न 55 योजनाओं पर 310 करोड की धन राशि व्यय की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न विभागीय परियोजनाओं के तहत 5 डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को जल्द अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके तहत 74 करोड़ 10 लाख रुपए की धन राशि व्यय होगी।

उन्होने कहा कि अगले दो वर्षों के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण कार्यों एवं मल निकासी योजनाओं के लिए 288 करोड़ रूपयों की लागत वाली एक विशेष कार्य योजना को तैयार किया गया है।

इन योजनाओं के कार्यशील होने से भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जल शक्ति विभाग से संबंधित सभी आवश्यकताएं पूरी होंगी।

उन्होने कहा कि सिहुन्ता और साथ लगती 13 ग्राम पंचायतों के लिए 19 करोड़ रूपयों की राशि से निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना का अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सिहुन्ता तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए जल्द 32 करोड़ रूपयों की राशि से मल निकासी योजना के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा।

सिहुन्ता महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर उन्होने कहा कि विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया गया है तथा भवन निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भवन के साथ ही एक बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम को भी निर्मित किया जाएगा ।

इससे पहले उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर विश्राम गृह निर्माण की आधारशिला रखी।

विधानसभा अध्यक्ष को इस दौरान जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता उत्तरी क्षेत्र सुरेश महाजन ने शाल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

उन्होंने जल शक्ति मंडल चुवाड़ी के तहत किया जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी प्रदान की।