भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण 3 जनवरी से 17 जनवरी तक आरंभ
Chamba News : आज समाज-चंबा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु में 03 से 17 जनवरी तक 13 दिनों के लिए सॉफ्ट टॉयज मेकर व सेलर का प्रशिक्षण आरंभ किया गया है इस प्रशिक्षण में भिन्न-भिन्न गांवों से 35 युवतियों का चयन किया गया है। ये जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के निदेशक मनीष कुमार रजक (Manish Kumar Rajak, Director, State Bank of India) ने दी।
आरसेटी में प्रशिक्षुओं को आगे कार्य करने व् ऋण लेने के बारे जानकारी प्रदान की गई
उन्होंने यह भी बताया कि आरसेटी (RSETI) में प्रशिक्षुओं को आगे कार्य करने व् ऋण लेने के बारे जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु चंबा के प्रशिक्षकों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सॉफ्ट टॉयज बनाने व बेचने के प्रशिक्षण के अतिरिक्त उन्हें बैकों से संम्बधित विभिन्न योजनाओं और वित्तिय साक्षरता और स्टेट बैंक की शाखा में खाते खोलने के बारे मे जागरुक किया गया।
इस प्रशिक्षण में बैंक के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।