एक घंटा सरकार का गुणगान, सवाल पूछा तो मंत्री परेशान, निकल लिए

0
330
Praise the Government
Praise the Government

आज समाज डिजिटल, Chamba News:
केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार ने उन लाभार्थियों से सवाल किए जिन लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला था। ये क्रम लगभग अढ़ाई घंटे तक चलता रहा। इस दौरान वे सरकार का गुणगान करते रहे। इसी बीच एक पत्रकार के सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री जवाब नहीं दे पाए और परेशान हो गए। परेशान भी इतने की प्रेस कांफ्रेंस ही छोड़ दी और निकल लिए।

केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया

चंबा के बचत भवन में केंद्रीय मंत्री ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए उन लोगों से बातचीत की, जिन्हें मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। इसके बाद उन्होंने करीब दो बजे प्रेसवार्ता की। करीब एक घंटे से भी ज्यादा का समय लेते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की उन सभी योजनाओं के बारे में बताया, जोकि केंद्र सरकार के आठ साल के कार्यकाल में लागू हुई। इससे पहले, करीब ढाई घंटे तक केंद्रीय मंत्री ने लाभार्थियों से सवाल-जबाव किए। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। इससे पूर्व की सरकारों ने गरीबों से कई वायदे किए, पर उन्हें पूरा नहीं किया।

देश के पिछड़े जिलों में शामिल है चंबा

चंबा हिमाचल का इकलौता ऐसा जिला है, जो कि देश के पिछड़े जिलों में शुमार है। इस जिले की चिकित्सा व्यवस्था का आलम यह है कि वर्तमान में इस जिला में एक भी स्त्री रोग विशेषज्ञ तक नहीं है। मेडिकल कॉलेज चंबा को छोड़कर जिला के अन्य किसी भी सरकारी चिकित्सा संस्थान में अल्ट्रासाउंड तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मेडिकल कॉलेज चंबा में एमआरआई और सिटी स्कैन की मशीन तो स्थापित हो चुकी है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते यह सुविधाएं पाने के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल