Chamba News : सीएसआर के तहत विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें अधिकारी -जगत सिंह नेगी

0
251
  • जिला मुख्यालय चंबा में सीएसआर से संबंधित विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक आयोजित
  • सीएसआर के तहत विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें अधिकारी -जगत सिंह नेगी

(Chamba News)आज समाज-चंबा। जिला चंबा में जल विद्युत परियोजनाओं के माध्यम से सीएसआर के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला मुख्यालय चंबा में एक बैठक का आयोजन किया। राजस्व बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के महाप्रबंधक स्तर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में परियोजनाओं द्वारा सीएसआर के तहत खर्च की जा रही धनराशि तथा कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधकों द्वारा गत बर्षो के किए गए कार्यों व खर्च की गई धनराशि का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

बैठक में जगत सिंह नेगी ने परियोजना प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सीएसआर के तहत होने वाले कार्यों को स्वयं करने की बजाय प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों में निर्धारित एस्टीमेट का पैसा जमा करवाकर उनके द्वारा कार्य करवाना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसे कार्यों की गुणवत्ता व निगरानी संभव हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को सीएसआर के तहत जिला के विभिन्न हिस्सों में मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने परियोजना प्रबंधकों को परियोजना प्रभावित परिवारों व उनके आश्रितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक चंबा नीरज नैयर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम अमित मेहरा, एसी टू डीसी पीपी सिंह के अलावा एनएचपीसी अंतर्गत चल रही चमेरा-1,चमेरा-2, चमेरा-3 बैरासयूल जल विद्युत परियोजनाओं के महाप्रबंधक तथा एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संतोष कुमार मौजूद थे।